Hardoi: सवायजपुर और हरपालपुर नगर पंचायत बनने पर ही सुधरेगी कटरी क्षेत्र की दशा

हरदोई (Hardoi) जिले में पंचनद विकास संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट अवनिकान्त बाजपेई (Advocate Avnikant Bajpai), आत्मसन्तुष्टि संस्था के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू (Rajvardhan Singh Raju) की अगुआई में सवायजपुर (Sawayajpur) विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत हरपालपुर (Harpalpur) और सवायजपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने को लेकर एक जनजागरण अभियान सहयोगियों व क्षेत्र के युवाओं के साथ चलाया गया। जनजागरण अभियान अन्तर्गत हरपालपुर ब्लॉक परिसर में टेंट लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर मुहिम को सफल होने की अग्रिम बधाई दी.
जनजागरण अभियान के प्रस्तावित कार्यक्रमों से एक दिन पूर्व सवायजपुर एसडीएम राकेश सिंह (SDM Rakesh Singh) को एडवोकेट अवनिकांत बाजपेई, समाजसेवी राजू सिंह ने एक मांगपत्र की प्रति देकर हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रमों के बारे में अवगत करा दिया। एडवोकेट अवनिकांत बाजपेई ने बताया कि आज शहीदे आजम भगत सिंह (Bhagat Singh) की जयंती पर उन्हें नमन कर हरपालपुर ब्लॉक मुख्यालय पर वर्ष 2008 से प्रस्तावित एवं शासन स्तर पर विचाराधीन कस्बा हरपालपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार हस्ताक्षर एवं जन जागरण अभियान की शुरुआत हुई है। उन्होंने नगर पंचायत दर्जा मिल जाने तक संघर्ष का संकल्प लिया।
समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि 4 किलोमीटर आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रफल में फैला हरपालपुर कस्बा शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य उन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है. जो नगर पंचायत की श्रेणी में आते है. उन्होंने कहा हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ चैन की नींद सो रहे जन प्रतिनिधियों को भी जगाने का काम क्षेत्रीय जनता, मिडिया तथा अधिवक्ता साथियों के सहयोग से बिल्कुल वैसा होगा जैसा कि अर्जुन पुल निर्माण के समय हुआ था. भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी राम सिंह यादव (Ram Singh Yadav), मिशन आत्म संतुष्टि के राज नरेंद्र राजपूत (Raj Narendra Rajput), हरपालपुर प्रधान सज्जाद मंसूरी (Sajjad Mansoori), प्रधान दीपू मिश्रा (Deepu Mishra), समाजसेवी नरदेव यादव (Nardev Yadav) ने कहा कि नगर पंचायत बनने से विकास होगा.
समापन पर 8 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित खंड विकास अधिकारी हरपालपुर को सौंपा गया तथा हरपालपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने और सवायजपुर को नगर पंचायत दर्जा दिलाने हेतु अधिसूचना जारी होने तक संघर्ष के संकल्प को दोहराया गया. इस जनजागरण अभियान के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
अखिलेश बाथम